#करोना बनाम #चाइनीज वायरस और संकल्पित भारत
यह करोना बनाम चाइनीज वायरस जैविक अघोषित युद्ध है चीन द्वारा इस बात का मानना उतना जरूरी नही जितना समझना।यह महामारी का दौर युद्धकाल है,इस लडाई में चिकित्सा से जरूरी सुरक्षा है।और इस सुरक्षा में प्रत्येक देशवासी स्वयं सिपाही है योद्धा है।दुश्मन हमारा अमूर्त और मजबूत है,देश-दुनिया मे मची तबाही इसका सबूत है।निश्चित रूप से जान-माल को नुकसान के मंसूबे में उसने जान जोखिम में डालकर औसत दर्जे के माल का विश्वव्यापी नुकसान कर दिया है स्वयं के लाभ की रणनीति के साथ।हालाकि उपमा विहीन रचा भारत को विधाता ने भारत के सम केवल भारत है,हम हारने वाले नहीं बल्कि हौंसले को हथियार बनाकर इतिहास रचने वाले हैं,लेकिन इस समय जरा सी लापरवाही की कीमत बहुत भारी होगी।मतलब हमें हमारे सुरक्षा कवच को किसी कीमत पर टूटने नहीं देना है हमें #lockdown को डाउन नहीं होने देना है। लेकिन गैर जरूरी आवागमन और विचरण न रुका तो हम भले ही न हारें लेकिन दुश्मन जीत सकता है।इसलिए जनहित में राष्ट्र हित में जारी दिशा-निर्देशों के प्रति संकल्पों को हमें युद्ध जीतने तक प्रतिपल याद रखना...